Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पुलिस ने तीन जुआरियों को किया गिरफ्तार

12,900 हजार रुपए भी जब्त

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के कल्याणपुर फांटा के पास पुलिस ने झंडी मंडी में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12,900 रुपए नकद बरामद किए हैं। एएसआई गोरुराम प्रजापत ने बुधवार को सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। झंडी मंडी पर तीन लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने घेराबंदी कर वार्ड 7 सलामपरिया कुएं के निवासी सोनू दर्जी (34), वार्ड 11 पांडिया वेल के निवासी रमेश कुमार (39) और सरदारशहर के मोहल्ला चौहानिया बास के निवासी याकूब (25) को गिरफ्तार किया। इनके पास से जुआ खेलने की सामग्री और 12,900 रुपए बरामद हुए। थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि जुआ खेलने के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।