Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुलिस ने पकड़ी 25 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 322 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। करीब 25 लाख रुपए कीमत की यह शराब तस्करी के जरिए पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील ने बताया कि बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक बीकानेर एवं चूरू जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है। उसी अभियान के अंतर्गत जिला स्पेशल टीम के की सूचना और सहयोग से यह अवैध शराब पकड़ी गई है। डीएसटी की सूचना पर सीआई सुभाष चन्द्र के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा मिली ‘सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ट्रक नंबर आरजे 05 जीए 6331 को रोककर तलाशी ली गई।इस ट्रक में प्लास्टिक का स्क्रैप भरा हुआ था। उस स्क्रैप की आड़ में 322 कार्टून शराब ट्रक में अलग पार्टीशन बनाकर उसमें छुपाई हुई थी। ट्रक चालक बाड़मेर जिले के धने का तला गांव का 24 वर्षीय तेजाराम जाट तथा उसका सहायक 20 वर्षीय हरखाराम जाट है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए शराब व ट्रक को जब्त कर लिया है।बताया गया है कि तस्करी के जरिए यह शराब राजकोट (गुजरात) ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई में डीएसटी के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के साथ सिपाही गण अजय कुमार, मुकेश कुमार, रोशन लाल, मोहर पाल, भीम तथा रामफल शामिल थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच राजगढ़ के सीआई सुभाष चंद्र ढील करेंगे।