Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फायरिंग के आरोपियों से पुलिस ने बाजार में कराई परेड

आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने की कवायद

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के ध्येय वाक्य को साकार करने के लिए चूरू की कोतवाली पुलिस ने होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को गढ़ से रामगढ़िया दरवाजा तक पैदल घुमाया। इस दौरान चारों आरोपी नीची नजर किए लंगड़ाते चल रहे थे। जिन्हें मुख्य बाजार में लोग रुक-रुककर देख रहे थे। चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे थे। जिन्हें पैदल बाजार में घुमाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि आमजन को भयमुक्त करने के लिये अपराधियों को पैदल बाजार में घुमाया गया है। अपराधियों से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि घटना के बारे में समय रहते पुलिस को बताना चाहिए।होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले को लेकर उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की रात को बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने इस वारदात से जुड़े 4 आरोपी सरदारशहर के सवाई डेलाना निवासी गोपी (27) उर्फ गोपीचंद सहारण, गांव महरावणसर निवासी दलीप मोटासरा (28) उर्फ दीपा जाट, गाजुसर निवासी प्रदीप छीपा व बोघेरा निवासी राधेश्याम जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया था। इन चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश करने से पहले बाजार में पैदल घुमाया गया। उन्होंने बताया कि सरदारशहर के गांव सवाई डेलाना निवासी महेन्द्र सहारण के इशारे पर फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया था।