Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुलिस द्वारा फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार

विभिन्न थानों में दर्ज है मामले

फतेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] शहर कोतवाल उदय सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा महिनो से फरार चल रहे शातिर मुल्जिम महेश कुमार पुत्र किशन लाल निवासी जालेउ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीहै। आरोपी महेश कुमार पर राज्य के अनेको थानो में भादस की गभीर धाराओं एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमें दर्ज है। आरोपी महेश कुमार फतेहपर के रिंकू बियाणी उर्फ माउ पर हुये गोली चलाकर जानलेवा हमला का वाछित अभियुक्त है। वह पहले गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ़्तारी ​के बाद जमानत पर छुट कर आने पर उसने दुबारा रिकू बियाणी को जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रूपयें रंगदारी की मांग की। उस पर खूडी निवासी विजेन्द्र खिचड़ के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप भी है। मुलजिम को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को सीकर रेलवे लाईन के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। महेश कुमार गैंग बनाकर घटानाओं को अंजाम देता है, रंगदारी की मॉग करता है, मारपीट करता है।