Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

57 लाख के तारों की चोरी के दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

13 अगस्त को हुई थी लूट की वारदात

कॉल डिटेल की सहायता से किया गिरफ्तार

कल्पतरु ट्रांसमिशन पॉवर लिमिटेड के थे तार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर गांव पायली के पास हाईटेंशन लाइन के टॉवर निर्माण में जुटी कंपनी के स्टोर यार्ड में हुई लूट के मामले में राजलदेसर पुलिस को एक माह बाद बड़ी सफलता मिली है जिसमें यूपी निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार 13 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि स्टोर यार्ड में दो गार्डों के हाथ-पैर बांध 15 से 20 लोगों द्वारा हथियारों के बल पर 57 लाख के तारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से ही एसपी परिस देशमुख के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था तथा 14 दिन तक पुलिस की टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। राजलदेसर थानाधिकारी तेजवंतसिंह के नेतृत्व में गठित टीम यूपी पहुंची, जहां पर आरोपियों की पहचान की गई। उसके बाद पुलिस ने इनकी कॉल डिटेल निकाली तथा लोकेशन के आधार पर इन्हें ट्रेस करते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यूपी निवासी 30 वर्षीय कोमलसिंह एवं 54 वर्षीय पप्पू उर्फ जसवंतसिंह को बापर्दा गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।