Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बाईक चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता

दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया

रतनगढ़ के कस्बा पड़िहारा में हुई थी बाईकों की चोरी

एक आरोपी को कोर्ट ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

बाल अपचारी को किया बाल सम्प्रेषण गृह में पेश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ]पुलिस थाना में दर्ज दो बाईक चोरी के मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाईकिलें भी जब्त की है। मामले के अनुसार रतनगढ़ के कस्बा पड़िहारा में दो बाईक चोरी होने का मुकदमा पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में एएसआई हरफुलसिंह, हैड कांस्टेबल गोपालप्रसाद व छगनलाल, कांस्टेबल राकेश व राजेंद्र की टीम का गठन किया गया तथा साक्ष्य जुटाकर बीदासर थानांतर्गत गांव बैनाता निवासी साढ़े 18 वर्षीय लालचंद जाट एवं सालासर थानांतर्गत गांव हरासर निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्रकुमार उर्फ पप्पू जाट को गिरफ्तार कर दो मोटरसाईकिलें बरामद की गई। वहीं बाल अपचारी को निरूद्ध कर उसके पास से भी एक बाईक को बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं बाल अपचारी को बाल सम्प्रेष्ण गृह में भेजा गया है।