Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुलिस ने चोरी एवं गुमशुदा हुए 47 मोबाइलों को मालिकों को किये सुपुर्द

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने चोरी एवं गुमशुदा हुए 47 मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकार में ट्रेस किए गए गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर विधि सम्मत तरीके से कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को सौंपने की कार्यवाही के सिलसिले में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत एडीशनल एसपी दिनेशकुमार, डीवाईएसपी अनिल कुमार के सुपरविजन में पॉर्टल पर अब तक प्राप्त 117 शिकायतों में से सभी 117 मोबाइल फोन को ब्लॉक करवाकर ट्रेसिंग करते हुए 47 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को सौंपे गए हैं तथा शेष मोबाइलों की ट्रेसिंग कार्यवाही जारी है। मोबाइल ट्रेसिंग कार्यवाही में कांस्टेबल महेंद्र की विशेष भूमिका रही है।