Posted inCrime News (अपराध समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

पुलिस की पकड़ से दूर हत्यारा पिता

निम्बीजोधां में ट्रिपल मर्डर मामला

लाडनूँ, तीन दिनों पूर्व उपतहसील निम्बी जोधां में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने टीमों का गठन कर कई जगहों पर दबिशें दी है मगर हत्यारा पिता अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निम्बिजोधा के बंजारा मुहल्ले में नाथूराम बंजारा ने अपने घर के कमरे पर तीन मासूम बच्चों की ओढऩी से फंदा बनाकर हत्या कर दी इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी नाथूराम आदतन शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है इसके मद्देनजर इस मामले में पुलिस बीते तीन दिनों से स्थानीय होटल्स व शराब खानों पर आरोपी की तलाश कर रही है। रविवार को भी पुलिस रताऊ, गेनाना निम्बीजोधां, बाकलिया, डीडवाना, सुजानगढ़ क्षेत्र व लाडनूँ सहित आसपास के ठिकानों व होटलों सहित मयखानों पर आरोपी को तलाशती रही। फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया। इधर परिजन भाकरराम व कालू बंजारा का कहना है कि घटना के अगले दिन तीनों बच्चों सीमा, मनीषा एंव विशाल का पोस्टमार्टम कर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, इसके बाद से ही बच्चों की माँ चुकादेवी भी अपने पीहर वालों के साथ घर बार छोडक़र लक्ष्मणगढ़ चली गई है अब घर पर आरोपी की बढ़ी माता सायरी देवी व दादा रावताराम सहित अन्य परिजन सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं।
इनका कहना है – आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के 10 जवानों की तीन टीमों का गठन किया गया है। बंजारा समाज के ठिकानों सहित संभावित जगहों पर दबिश दी गई है। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच होगी – गणेशाराम चौधरी डिप्टी डीडवाना।