Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कभी भी हो सकती है हत्यारों की गिरफ्तारी

बूबाना गांव में कविराज सिंह की हत्या के मामले में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ इलाके के बूबाना गांव में कविराज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिन लोगों को राउंडअप किया था उनमें से कुछ युवक हत्या में शामिल पाए गए हैं। जबकि उनसे पूछताछ के बाद पुलिस कुछ और हत्यारों के करीब है जिन्हें पकड़े जाने के बाद बुधवार की शाम तक चार पांच लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है। थाना प्रभारी लाल सिंह यादव ने बताया कि कुछ लोगों को राउंडअप किया गया है जबकि शाम तक कुछ लोगों को और पकड़े जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।