Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध शराब सहित जीप को पुलिस ने किया जप्त

अवैध मादक पदार्थ व हथियार पकड़ने के अभियान के तहत


फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व हथियार पकड़ने के अभियान के तहत मंगलवार अलसुबह दरगाह फतेहपुर की तरफ से एक जीप आ रही थी। जिसको गश्त कर रही पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया जो नहीं रुकी इसको पुलिस की टीम द्वारा सरकारी वाहन से पीछा करके बेसवा रोड पर रोका तो जीप को छोड़कर एक शख्स खेतों में खड़ी फसल वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो उसमें 10 कार्टून देसी शराब के मिले। जिसमें तकरीबन 500 देशी पव्वे शामिल थे। पुलिस ने मौके से अवैध शराब को जप्त कर लिया। आरोपी की तलाश जारी है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है।