Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पुलिस थाने में एक युवक ने लगाई फांसी

स्थानीय पुलिस थाने में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। युवक के फांसी खाने के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। गौरतलब है कि करीब 4 दिन पूर्व वार्ड 19 निवासी 28 वर्षीय दिनेश कुमार को वार्ड में ही एक सप्प्ताह पूर्व हुई बकरियों की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया था। करीब 4 दिन से पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जब युवक शौचालय गया तो उसने शौचालय में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद रतनगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी इसके साथ ही रतनगढ़ एसडीएम संजू पारीक, नायब तहसीलदार मुकुन सिंह, सुजानगढ़ एडिशनल एसपी सतनाम सिंह आदि पुलिस थाने पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। यूवक की मौत के करीब 2-3 घंटे के बाद परिजनों को सूचना दी गयी वहीं परिजन व मौहल्लेवासी थाना पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी। वहीं चुरू जिले के अन्य पुलिस थानों का जाब्ता भी रतनगढ़ पुलिस थाने बुलाया गया है। मृतक के पिता भगवती प्रसाद व परिजनों का कहना है कि वह 20 जनवरी को झुंझुनूं जाने का कहकर घर से गया था।