Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट, गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

राजलदेसर के व्याख्याता रामसिंह के साथ

रतनगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर के व्याख्याता रामसिंह के साथ राजलदेसर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट, गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला), राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत व शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी रतनगढ़ व पुलिस उपाधीक्षक रतनगढ़ को ज्ञापन दिया। रेसला अध्यक्ष दिनेश बरवड़ व शेखावत जिला संयोजक शुभकरण नैण ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर कहा कि अगर शीघ्र ही ऐसा नहीं किया गया तो शिक्षक संगठनों को मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।