Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चूहे के बिल में डाल दिया पानी, पड़ोसी ने की महिला की पिटाई

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड 6 में चूहे के बिल में पानी डालने की मामूली सी बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। पड़ोसी ने इस बात को लेकर अपने घर में बेटे के साथ रह रही महिला से मारपीट कर डाली। पीड़ित महिला रोते हुए कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई। वार्ड नंबर 6 निवासी सरोज (30) ने बताया कि उसका पति विदेश में मजदूरी के लिए गया हुआ है। वह अपने बेटे के साथ घर पर अकेले रहती है। जब वह सो रही थी तो उसके बेटे ने दीवार में बने चूहे के बिल में गिलास में रखा पानी डाल दिया। यह पानी बिल से होते हुए दीवार के पार पड़ोसियों की रसोई में पहुंच गया। इस बात को लेकर पड़ोसी उससे झगड़ा करने लगे। इसके बाद सुभाष, प्यारेलाल, शेट्टी और घर की दो महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की। उसने बताया कि पड़ोसी छोटी-मोटी बातों को लेकर उसे अकेली देखकर विवाद करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने पेड़ की छंगाई की बात को लेकर भी विवाद किया था। पुलिस ने महिला की आपबीती सुनकर कार्रवाई करने की बात कही।