Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

प्रेमी युगल ने लगाया मौत को गले

लाश परिजनों को सुपुर्द की

लक्ष्मणगढ़ नेशनल हाईवे के पास बीड़ में बुधवार रात एक युवक-युवती ने गले में फंदा लगा कर पेड़ से लटकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। गुरुवार सुबह लोगो ने पेड़ से लटके युवक-युवती के शव देखे तो पुलिस सूचना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरु की। मृतक युवक अशोक गोदारा लक्ष्मणगढ़ के मनासिया गांव व युवती अभिलाषा स्वामी राजगढ़ की रहने वाली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती कुछ दिन पूर्व सीकर में रहने वाले अपने मामा के घर आयी हुई थी युवती तीन दिन से लापता थी। जिसकी लापता होने की रिपोर्ट सीकर के उद्योग नगर थाने में दर्ज है। पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में मृतक युवक-युवती के पोस्टमार्टम के पश्चात लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी।