Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

परिवार के लोग सोते रहे और चोरों ने लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

लाखों के आभूषणों की चोरी

रतनगढ़ के वार्ड 18 की है घटना

दंपति सो रहे थे बेटा-बेटी के साथ

और चोर दे गए वारदात को अंजाम

रतनगढ़, (सुभाष प्रजापत ) परिवार के लोग घर में सोते रहे और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना रतनगढ़ के वार्ड 18 में ज्योति पाठशाला के पास की है। घटना के अनुसार वार्ड के नोरंगलाल मेघवाल अपनी पत्नी व बेटे व बेटी के साथ घर में सो रहे थे कि अज्ञात चोर ने कमरे में रखी संदूक में से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना का रतनगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि उसकी तीन बेटियों की हाल ही में शादी हुई है तथा उनके जेवरात उसके पास ही रखे हुए थे। वह मजदूरी कर परिवार का लालन पालन करता है। वह और उसका बेटा कूलर चलाकर अलग-अलग कमरों में सो रहे थे तथा पत्नी व बेटी घर के चौक में सोई हुई थी, कि अज्ञात ने उसके मकान में चोरी कर ली, जिससे उसकी बेटियों के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।