Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली

श्रीमाधोपुर एसडीएम को दिया ज्ञापन

बावड़ी [अरविन्द कुमार] भीम आर्मी टीम सीकर व अम्बेडकर युवा शक्ति मुण्डरू द्वारा कल सोमवार को प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकालते हुए राष्ट्रपति के नाम श्रीमाधोपुर एसडीएम को ज्ञापन दिया । भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने ज्ञापन में बताया कि हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी बुधवार को कोल्लूरू में स्थित पशु चिकित्सालय गई थी। वहां से वापस लौटते समय कुछ दरिंदों ने उसका दुष्कर्म कर उसको जिंदा जला दिया था। दूसरी और अंकिता कुमारी पुत्री भूपेंद्र कुमार सबल गांव हस्त्तेड़ा के साथ कुछ मनचलों लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए जातिसूचक गालियां निकाली तथा उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया। जिसको लेकर पीड़ित के परिवार वालों द्वारा 21 नवंबर को हस्तेड़ा पुलिस एसएचओ मौखिक सूचना देकर पुलिस से सहायता मांगी गई थी। पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं होने पर लड़की ने आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। संजु मुण्डरू ने बताया की सीकर जिले के श्रीमाधोपुर सरकारी विद्यालय की नाबालिक 13 वर्षीय दलित छात्रा के साथ अध्यापक सत्यनारायण आचार्य ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया था प्रकरण को लेकर पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज नहीं करवाने का दबाव बनाया जा रहा है उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रांची के संग्रामपुर आदिवासी कानून की छात्रा के साथ 12 लोगों ने दुष्कर्म किया इन सभी घटनाओं के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर महेंद्र परसोया, अविनाश, मंजित मीणा, अमित कालू ,आदि सदस्य मोजूद थें।