Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

प्याज से भरे ट्रक में मिला 300किलो डोडा पोस्त

सरदारशहर, सोमवार को प्रात: मेगा हाईवे पर स्थानीय पुलिस ने प्याज के कट्टों से भरे ट्रक को पकड़ा जिसमें डोडापोस्त पाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी रणवीर सिंह मय एसआई सुरेंद्रकुमार, हैडकांस्टेबल प्रवीणकुमार, हेड कांस्टेबल सुखबीरसिंह, कांस्टेबल सचिनकुमार, श्रीकृष्ण द्वारा मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई व हाईवे पर रतनगढ़ मार्ग शांति पीठ के सामने ट्रक के आने पर रोका गया। चालक को पूछने पर उसने प्याज के कट्टे भरे होना बताया। इस दौरान चालक ने अपना नाम हरजिंदर पुत्र बिरियामसिंह जाति जट्ट सिख निवासी दूंदा पुलिस थाना गोविंदबाल जिला तरणतरण पंजाब व खलासी का नाम चमकौरसिंह पुत्र हरजिन्दरसिंह बताया। लेकिन पूछताछ के दौरान दोनो में घबराहट को देखकर संदेह हुआ और तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर प्याज के कट्टों के बीच अन्य कट्टे दिखायी दिये जिनको खोलकर चैक किया तो उनमें डोडा पोस्त पाया गया। कुल 15 कट्टों में डोडा पोस्त पाया जिनका वजन 300 किलोग्राम हुआ जिसका बाजार मूल्य 20लाख माना जा रहा है। आरोपी मध्यप्रदेश से प्याज के नीचे डोडापोस्त छुपा कर पंजाब लेजा रहे थे। पुलिस ने ट्रक व डोडापोस्त जब्त कर दोनो आरोपी को एनडीपीएस प्रकरण के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की गई। उक्त कार्रवाई में एसआई सुरेंद्रकुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कानि श्रीकृष्ण 1069 व सचिन 1233 का विशेष योगदान रहा।