Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Rajasthan Crime : राजस्थान में राजा रघुवंशी-सोनम जैसी वारदात… प्रेमी के साथ मिल पति हटाया रास्ते से, एक गलती और खुल गई पोल

Rajsthan News : राजस्थान से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसने मध्य्प्रदेश के राजा रघुवंशी को सोनम मर्डर मिस्ट्री को फिर से ताजा कर दिया है। बता दे कि ये केस 2025 का सबसे चर्चित केस में एक था। अब ऐसी एक घटना से राजस्थान में हड़कंप मच गया है , जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश के धौलपुर में एक खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है. एक महिला ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी. हत्या के लाश को 50 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था.

घटना के बाद बनाई अनोखी कहानी

बता दे कि घटना के बाद परिवार के सदस्यों को अनोखी कहानी सुनाने लगी। घटना के बाद पत्नी ने पति के सपने में आने और किसी मुसीबत में फंसे होने की मनगढंत कहानी परिजनों को सुनाई.विकांत बार-बार सपने में मदद की गुहार लगा रहा है. सपने की मनगढ़ंत बात को सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और रजनी को लेकर शेरगढ़ किले के पास पहुंच गए. जहां खून से लथपथ अवस्था में रविकांत की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.Rajsthan News

सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था. युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल ( FSL ) टीम को बुलाया गया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.

ऑटो ड्राइवर से थे सम्बन्ध
जांच में पता चला कि मृतक रविकांत की पत्नी रजनी के शारीरिक संबंध शाहरुख नाम के लड़के से बन गए थे. शाहरुख ऑटो चलाता है. बताया जा रहा है कि करीब 1 साल पूर्व शाहरुख के ऑटो में बैठकर रविकांत की पत्नी रजनी अपने गांव दौनारी जा रही थी. छोटे से सफर में दोनों को प्यार हो गया.Rajsthan News

दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर शेयर कर दिए. इसके बाद शाहरुख का रविकांत के घर आना-जाना शुरू हो गया. रजनी ने अपने पति रविकांत से प्रेमी शाहरुख की मुलाकात कराई थी. पुलिस से मिली जानकारी में रविकांत हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था. रजनी के अकेला रहने पर उसका प्रेमी शाहरुख अक्सर उसके घर आया जाया करता था.Rajsthan News

प्रेमी संग मिली बड़ी साजिश

रविकांत को ठिकाने लगाने के लिए रजनी और उसके प्रेमी शाहरुख खान ने खौफनाक योजना बना डाली. पत्नी रजनी ने परिचित की बाइक बुलाकर शाहरुख के साथ रविकांत को बाजार में खरीदारी करने के लिए भेज दिया. शाहरुख, रविकांत को शराब पिलाकर शेरगढ़ किले के पास ले गया और पत्थरों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद डेड बॉडी को किले के ऊपर से करीब 50 फीट नीचे खाई में फेंक दिया.