कई मामलों में वांछित था आरोपी
पचेरी कलां (झुंझुनूं), फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी योगेश उर्फ बजर को पचेरी कलां पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झुंझुनूं और नारनौल पुलिस थानों में कई मामलों में वांछित चल रहा था।
देवेन्द्र सिंह राजावत (कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं) के निर्देशन में, NOPARAM भाकर (वृताधिकारी, बुहाना) के सुपरविजन में व थानाधिकारी राजपाल (पचेरी कलां) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण
4 मई 2025 को पचेरी कलां निवासी निखिल महाजन ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें खुद को “बजर” बताकर धमकियां दी गईं। आरोपी ने कहा कि अगर उसके कहे अनुसार मुलाकात नहीं हुई तो वह 24 घंटे के भीतर 2021 जैसी घटना दोहराएगा और गोली चलाएगा।
पीड़ित को धमकाकर पैसे वसूलने की नीयत से यह कॉल की गई थी। रिपोर्ट के आधार पर थाना पचेरी कलां में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस कार्रवाई
जांच के दौरान आरोपी योगेश उर्फ बजर पर आरोप प्रमाणित पाए गए। टीम ने उसे पकड़ने के लिए हरियाणा में संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
तकनीकी सहायता और नारनौल सदर पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि आरोपी, पुलिस थाना सिंघाना (राजस्थान) और सदर नारनौल (हरियाणा) के मामलों में भी फरार चल रहा था।
आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।