Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

सरदारशहर पुलिस ने की कार्रवाई

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को घड़सीसर से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि 1 जून की शाम को ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक जाने के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। सरदारशहर के ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि मेरी बेटी की उम्र साढ़े 16 साल है जो सरकारी मदरसे में पढ़ी हुई है। 31 मई की रात्रि को करीब ढाई बजे मेरी बेटी छत पर सो रही थी। मेरी बेटी चिल्लाई तो मैं और मेरी पत्नी जाग गए और देखा तो एक लड़का मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म कर भाग रहा था। उस युवक के पास चाकू भी था। मैने और मेरी पत्नी ने उसको पकड़ने का प्रयास किया तो हमें चाकू दिखाकर डरा दिया। हमने शोर मचाया तो पड़ोस के दो लोग आ गए और उक्त लड़के को पकड़ने के लिए पीछे गए।उक्त वक्त मेरी बेटी बहुत घबरा रही थी और रो रही थी। हमने उसे तसल्ली देखकर पूछा तो बताया कि उक्त युवक पिछले 2 वर्षों से मेरा पीछा करता है और मेरे साथ छेड़छाड़ करता है। मैंने डरते हुए आपको यह बात नहीं बताई। 31 मई की रात्रि को उक्त युवक चाकू लेकर छत पर आया और मेरे साथ मेरे कपड़े उतार कर मेरे साथ दुष्कर्म किया और मेरा मुंह बंद कर दिया। युवक ने धमकी दी है कि मेरे पास अश्लील वीडियो है जिनको वायरल कर दूंगा और मुकदमा दर्ज करवाने पर मेरे छोटे भाई को भी मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।