Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

रास्ता रोकने के विवाद को लेकर दो परिवारों में झगड़ा, चार घायल

गांव लोहा में

रतनगढ़, तहसील के गांव लोहा में रास्ता रोकने के विवाद को लेकर दो परिवारों में आपस में झगड़ा हो गया, जिससे 3 महिला सहित एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव लोहा में रास्ते पर डाली गई ईंट को हटवाने की बात को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते गाली गलौच के बाद झगड़ा मारपीट में बदल गया। जिससे गांव के कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिससे हमले में मां-बेटे सहित पुत्र वधु व पुत्री घायल हो गए। जिसमें मनीष स्वामी, मोनिका स्वामी, सुलोचनादेवी, किरणदेवी घायल हो गये। सभी घायलों को 108 के द्वारा रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई। वहीं घायलों ने गांव के करीब दो दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस राजकीय चिकित्सालय पहुचकर भर्ती घायलों का बयान लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।