Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

रतनगढ़ में जान से मारने के लिए हमले का आरोप

स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक ने जान से मारने के लिए हमला करने का आरोप लगाते हुए 10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव खुडेरा बिकान निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 दिसम्बर 2018 को दोपहर 12 बजे गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में मतदान के दौरान रामोतार जाट जाति के प्रति वोटिंग डलवा रहा था। इसी दौरान मेरे भाई वीरेन्द्र सिंह ने इसका विरोध किया तो रामोतार ने मेरे भाई के साथ झगड़़ा करने का प्रयास किया। जिस पर मेरा भाई वीरेंद्र स्कूल के पास जाकर खड़ा हो गया। कुछ देर बाद रामोतार, उगाराम, धन्नाराम, मोहनराम, सुरेंद्रकुमार, रामरतन, शेराराम, केसराराम, मुकेश व विधाधर सभी ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से भाई वीरेन्द्र से पाइप, ईटो व डंडो से हमला कर दिया। जिसे मेरे भाई वीरेंद्र को चोटे आई, जिसे रतनगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया चिकित्सकों ने उसे गंभीर घायल होने पर बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।