Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

रतनगढ़ में रैप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार को विश्व सनातन संघ के द्वारा मंदसौर म.प्र. रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने एवं दोषी को फांसी की सजा दिलवाने के लिए, उपखंड अधिकारी संजू पारीक को राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम विश्व सनातन संघ के जिलाध्यक्ष योगेश मण्डगिरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बढ़ती बलात्कार की घटनाओ को रोकने के लिए फांसी की सजा आवश्यक है। संघ इसकी कड़ी निन्दा करता है। तहसील अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने बताया कि ऐसी घटनाओं के विरोध के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए एवं न्याय की मांग करनी चाहिए। ज्ञापन में गौ रक्षक समिति के अध्यक्ष विजय चौमाल, सांवरिया गौ भक्त के रामावतार शर्मा, प्रकाश हरलवानी, छात्र नेता विक्रम सैन, पार्षद प्रदीप सैनी, प्रकाश भुढ़ाढऱा, अमित टाक, शंकर शर्मा, अभिषेक व्यास आदि के हस्ताक्षर मौजुद थें।