Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

रतनगढ़ में 98 किलो डोडापोस्ट बरामद किया

स्थानीय थाना पुलिस ने विधानसभा चुनावों के मध्य नजर चल रही नाकाबन्दी के मध्य नजर स्थानीय सुजानगढ़ रोड़ मेगा हाईवे पर लहसून से भरे एक ट्रक को रोककर इसकी तलाशी ली तो पांच कट्टों में 98 किलो डोडापोस्ट बरामद किया। थानाइंचार्ज राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि दौराने नाकाबन्दी इस ट्रक को रूकवाकर इस ट्रक में बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ की कि कहां से आ रहे हो और कहां जा रहे हो परन्तु दौराने पुछताछ दोनों जनों की गतिविधियों संदिग्ध लगने पर ट्रक की तलाशी ली तो लहसून के कट्टों के नीचे उक्त डोडापोस्ट बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों ट्रक में सवार जसपालसिंह व मेजरसिंह निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया। दौराने पूछताछ आरोपियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के मन्दसौर से यह माल लेकर पंजाब के तरनतारन जा रहे थे।