Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

रतनगढ़ में 98 किलो डोडापोस्ट बरामद किया

स्थानीय थाना पुलिस ने विधानसभा चुनावों के मध्य नजर चल रही नाकाबन्दी के मध्य नजर स्थानीय सुजानगढ़ रोड़ मेगा हाईवे पर लहसून से भरे एक ट्रक को रोककर इसकी तलाशी ली तो पांच कट्टों में 98 किलो डोडापोस्ट बरामद किया। थानाइंचार्ज राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि दौराने नाकाबन्दी इस ट्रक को रूकवाकर इस ट्रक में बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ की कि कहां से आ रहे हो और कहां जा रहे हो परन्तु दौराने पुछताछ दोनों जनों की गतिविधियों संदिग्ध लगने पर ट्रक की तलाशी ली तो लहसून के कट्टों के नीचे उक्त डोडापोस्ट बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों ट्रक में सवार जसपालसिंह व मेजरसिंह निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया। दौराने पूछताछ आरोपियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के मन्दसौर से यह माल लेकर पंजाब के तरनतारन जा रहे थे।