Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खुलासा : एक लाख रुपए के लिए रिश्तेदार ने किया मर्डर

सरदरशहर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, झाडियों में मिला था शव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के वन विभाग के पास बनी गिनाणी और झाड़ियो के बीच 29 जनवरी को अज्ञात शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले दो आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में 30 जनवरी को मृतक झालावाड़ के श्याम सिंह राजपूत के छोटे भाई रामसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू की गई।मामले में मध्य प्रदेश के राहुल (21) पुत्र तेजसिंह राजपूत और पवन (36) उर्फ प्रदीप पुत्र अशोक सुथार को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी ने बताया कि श्याम सिंह राजपूत की हत्या करने के पीछे एक लाख रुपए को लेकर इसकी हत्या की गई थी। हत्या करने वाले राहुल राजपूत के रिश्ते में श्याम सिंह मौसा लगता है। इस हत्या के मामले में खुलासा करने में अहम भूमिका थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई, एसआई मंगूराम, एसआई जयसिंह, कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग, शिवकुमार और धर्मेंद्र की विशेष भूमिका रही।