Posted inCrime News (अपराध समाचार)

Rajasthan News: रोहित गोदारा गैंग का शूटर अभिषेक उर्फ बटार महिला वेश में गिरफ्तार

Bahrod police arrest rewarded gangster disguised as woman with weapons

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹25 हजार के ईनामी और रोहित गोदारा गैंग के शूटर अभिषेक उर्फ बटार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, अपराधी ने घाघरा-लूगड़ी पहनकर महिला का वेश धारण किया था ताकि गिरफ्तारी से बच सके। वह बहरोड़ इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।


गैंगस्टर की गिरफ्तारी में पुलिस की सटीक कार्रवाई

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि यह कुख्यात अपराधी कोटपूतली थाना क्षेत्र के एक गंभीर मामले में वांछित था। पुलिस की क्यूआरटी टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर रणनीतिक घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया।


तीन पिस्टल और 12 ज़िंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 3 देशी पिस्टल, 12 ज़िंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद की।
अभियुक्त अभिषेक उर्फ बटार पुत्र पप्पू राम गुर्जर (21) निवासी मोलाहेड़ा, थाना पनियाला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर पहले से 8 गंभीर मामले दर्ज हैं।


कांस्टेबलों की सतर्कता से मिली सफलता

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में क्यूआरटी कोटपूतली के कांस्टेबल मनोज कुमार और क्यूआरटी बहरोड़ के कांस्टेबल बलदेव की भूमिका अहम रही। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।


नया मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं में नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से गैंग नेटवर्क और हथियार सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ कर रही है।