Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

रींगस के सिटी बस स्टैंड पर मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर, लाखों रुपए के मोबाइल चोरी

शटर काटने के काम में लिया गया कटर बरामद

रींगस(अरविन्द कुमार) रींगस कस्बे के सिटी बस स्टैंड पर स्थित जया मोबाइल सेंटर का कल गुरुवार रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के 47 महंगे मोबाइल चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही रींगस पुलिस थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी के नेतृत्व में पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुकान में एक चोर ही घुसा है जबकि पास ही स्थित सत्यम मोबाइल पर लगे हुए कैमरे के फुटेज देखने पर 5 जने बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। चोरी की यह घटना रात्रि 3:22 से 4:12 के मध्य हुई है। पुलिस द्वारा चोरी के काम में लिया गया कट्टर बरामद किया गया। चोर ने दुकान में रखी एलसीडी को ले जाने का भी प्रयास किया लेकिन प्रयास विफल रहा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।