Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सिदमुख में रिकवरी एजेंट से लूट: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

11 मार्च को दिया वारदात था वारदात को अंजाम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के सिधमुख थाना इलाके के गांव रामसरा ताल के पास रिकवरी एजेंट से मारपीट कर 25 हजार रुपए और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिधमुख थाना अधिकारी रामकरण ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा के हांसी शहर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी कार्तिक (20) पुत्र गोपी राम निवासी हिसार हरियाणा, सुरेंद्र (20) पुत्र सतीश कुमार निवासी फतेहाबाद, शिवम उर्फ लीलू (21) पुत्र महावीर निवासी हिसार और साहिल जांगड़ा (20) पुत्र रमेश जांगड़ निवासी हिसार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि रवि कुमार पुत्र राजवीर ने मामला दर्ज कराया कि वह भारत फाइनेंस शिवानी में रीको एजेंट का काम करता है। 11 मार्च 2024 को सुबह करीबन दस बजे सिवानी से कलेक्शन करने के लिए सिधमुख आया और कलेक्शन करके वापस सिवानी जा रहा था। जब वह रामसराताल गांव से थोड़ा आगे पहुंचा, तब उसके पीछे दो मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की। रिकवरी के 25 हजार नगद और उसका मोबाइल फोन लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।