Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सादुलपुर में कलयुगी बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर माँ को लगाई आग

एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी सादुलपुर के सुरतपुरा गांव के सुदेश कुमार ने शराब के नशे में 2 दिन पूर्व अपनी ही मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिससे 65 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई। घर में मौजूद लोगों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया मगर महिला करीब 90 प्रतिशत झुलस गई। महिला को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर महिला की हालत नाजुक बनी हुई है महिला को हिसार से बीकानेर रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पीड़ित महिला के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।