Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सादुलपुर में यूपी के दो बच्चों को शराबी बाबाओ के चंगुल से करवाया मुक्त

घर से बिना बताए निकले दो बच्चों को सादुलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो शराबी बाबाओं से मुक्त करवाकर परिजनों को सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को दोनों बच्चे घर से लुधियाना बिना बताए आ गए व रेलवे स्टेशन पर दो शराबी बाबाओं के चंगुल में फंस गए शराबी बाबाओं ने घर पहुंचाने की कह कर दोनों बच्चों को ट्रेन से सादुलपुर ले आए। साथ ही दोनों बच्चों से भीख मंगवाने का काम करवाते रहे। बच्चों को रोता देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूछताछ कर दोनों बच्चों को साधु बाबाओं के चंगुल से छुड़ा लिया तथा यूपी पुलिस की मदद से उनके परिजनों को खोज कर उन्हें सूचना दी। परिजनों ने सादुलपुर पहुंचकर बच्चों से मिलकर राहत की सांस ली उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बच्चों की माँ ललिता देवी ने बताया कि दोनों बच्चे मारपीट से नाराज होकर घर से निकल आये थे।