Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सहकारी समिति का व्यवस्थापक घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

नीमकाथाना शहर के कमला मोदी मार्केट में

नीमकाथाना शहर के कमला मोदी मार्केट में स्थित सहकारी समिति में बुधवार को एसीबी टीम ने महावा गांव के सहकारी समिति के व्यवस्थापक को घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। एसीबी पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी कालूराम ने शिकायत की जिसमें ऋण माफी योजना के तहत व्यवस्थापक शंकरलाल सैनी केवाईसी के रूपये पास करवाने की एवज में चार हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा हैं। जिसमें दो हजार रूपये दे दिए गए। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करते हुए सहकारी समिति नीमकाथाना में भेजकर परिवादी को दो हजार रूपये सैनी को दिए गए। सैनी ने रिश्वत की राशि को अपनी जैब में डाल लिया। एसीबी टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर को रिश्वत की राशि सहित मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।