Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सैनी समाज व सर्व समाज के लोगों ने थाने के आगे शव को रखकर किया उग्र प्रदर्शन

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती सुनील माली की हुई मौत

सरदारशहर, जन्माष्टमी के पर्व पर देर रात्रि को रेलवे स्टेशन पर आपसी कहासुनी को लेकर कुछ युवकों द्वारा एक ठेला लगाने वाले सुनील माली की सरियों व लात घुसे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिसका पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया था। शनिवार को सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती सुनील माली की मौत हो गई। जिसको लेकर रविवार को सैनी समाज व सर्व समाज के लोगों ने थाने के आगे शव को रखकर उग्र प्रदर्शन किया गया। 6 घंटे तक आपसी बातचीत व प्रदर्शन के बाद पुलिस उपअधीक्षक प्रकाश शर्मा से वार्ता करने के बाद शव को उठाया गया। पुलिस उप अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि 2 आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को 7 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा व सरकार से जो भी सहायता राशि मिलेगी उसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अन्य थानों से भी जाब्ता बुलाया गया। सीओ गिरधारीलाल शर्मा ,थानाप्रभारी महेंद्दत्त शर्मा सहित आला पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर दोपहर 1 बजे मामला शांत हुआ।