Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

बुजुर्ग के साहस को सलाम, जेबकतरे को धर दबोचा

मुख्य बस स्टैंड पर हुई जेब काटने की कोशिश

खण्डेला, [आशीष टेलर ] शनिवार को खण्डेला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर अनजान व्यक्ति ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से 8000 रुपए पर करने की कोशिश की। लेकिन जेब काटते समय बुजुर्ग सुंडाराम काजला ने जेबकतरे को देख लिया और साहस का परिचय देते हुए जेबकतरे को पकड़ लिया, और आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया। गया। जिससे लोगों की भीड़ ने जेबकतरे को पकड़ कर धुन डाला और खंडेला पुलिस को सूचना दे दी । थानाधिकारी घासीराम मीणा मौके पर पहुंचे और जेबकतरे को थाने मे ले गए । जहाँ आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही लोगों ने बुजुर्ग के साहस को भी सलाम किया ।