Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

एक व्यक्ति के खिलाफ

बीदासर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने शनिवार की रात्रि में कस्बे के वार्ड दो के एक व्यक्ति के खिलाफ धक्का मुक्की, अभद्र व्यवहार व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी रजीराम ने बताया कि बीदासर पालिका के ईओं जितेन्द्र कुमार मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 6 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे मैं मेरे कार्मिको के साथ गैणानी का कार्य देखने जा रहा था तब कार्यालय की गेट पर वार्ड 2 के पुनमचंद नाई ने मेरे साथ बरसाती पानी की बात को लेकर धक्का मुक्की, अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच करने लग गया। तब पालिका के कप्यूटर ऑपरेटर विजेश व पार्षद महराज उल हसन ने बीच बचाव किया तथा जाते समय पुनमचंद ने धमकी दी तथा सरकारी कार्य में व्यवधान किया। पुलिस ने ईओं मीणा की रिपोर्ट पर पुनमचंद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।