Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सार्वजनिक चौक की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को किया सीज

नगर परिषद प्रशासन की टीम ने

चूरू, नगर परिषद प्रशासन की टीम ने मंगलवार को शहर में वार्ड 31 स्थित श्याम मंदिर के पीछे सरकारी सार्वजनिक चौक की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को सीज कर दिया। परिषद की आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया है कि रहमत अली खान वार्ड में श्याम मंदिर के पीछे सार्वजनिक चौक की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। इस संबंध में उच्च न्यायालय में दायर एसबी सीविल याचिका मोहम्म्द तारिफ बनाम आयुक्त नगरपरिषद, चूरू में गत आठ अगस्त को पारित आदेश की पालना में अतिक्रमण स्थल को सीज करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आस-पास तमाशबीन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिषद की ओर से कार्रवाई के लिए गठित टीम में जेईएन भरत गौड़, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक राकेश धायल, पीआरओं किशन उपाध्याय, लिपिक शंकर पूनियां व हल्का जमादार शामिल थे।