Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते हुए तीन गिरफ्तार

रतनगढ़ में

स्थानीय पुलिस ने एक घर में सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया। शनिवार रात को सीआई हरजिंदर सिंह ने मय स्टाफ छापा मारा तो तीन युवक प्रकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा व मोहनलाल शर्मा क्रिकेट पर सट्टे की सीआई हरजिंदर सिंह ने मय स्टाफ छापा मारा तो तीन युवक प्रकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा व मोहनलाल शर्मा क्रिकेट पर सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली कर रहे थे। इनके पास से एक लैबटोप, 6 मोबाइल, एक जिओ का डिब्बा, 5 लाख 92 हजार 565 की राशि का हिसाब मिला। पुलिस ने इनके विरूद्ध भादसं की धारा 420, 120 बी, आईटी एक्ट की धारा 66 ख व 3/4 अरपीजीओ में मामला दर्ज किया है। जूआ एक्ट में पकड़े गये तीनों युवाओं को सरदारशहर सक्षम न्यायाधीश के समक्ष पेश कर दो दिन का पीसी रिमाण्ड लिया। वहीं मामले की जांच थाना इंचार्ज मुस्ताक खां सुजानगढ़ कर रहें हैं।