Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

स्कूल के हैड मास्टर पर दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज

नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का है मामला

अजीतगढ़ (विमल इंदौरिया) कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने बुधवार को पुलिस थाना अजीतगढ़ में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर दो साल से जान से मारने की धमकी देकर बार- बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की कस्बे में शाहपुरा रोड पर स्थित निजी स्कूल में वह लगभग चार साल से पढ़ा रही थी। लगभग दो वर्ष पूर्व हैड मास्टर ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने, वीडियो वायरल करने , जान से मारने की धमकी देकर बार बार दुष्कर्म किया। हैड मास्टर के साथ स्कूल संचालक व दो तीन दोस्त भी शामिल थे। वीडियो बनाने व दुष्कर्म करने की जानकारी इन सब को भी थी। हैड मास्टर दुष्कर्म करता था तो ये लोग स्कूल में ही रहते थे। कुछ समय पूर्व शिक्षिका की शादी होने के बाद वह ससुराल में रहने लगी लेकिन हैड मास्टर व स्कूल संचालक ने वापस स्कूल में आकर पढ़ाने का दबाव बनाने लगे औऱ पीड़िता द्वारा मना करने पर हैड मास्टर ने वीडियो वायरल कर दिया।