झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने ग्राम भौड़की में हुई मारपीट की घटना में शामिल आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
घटना का पूरा विवरण
प्रकरण के अनुसार, 28 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे कांता देवी निवासी नीतडों की ढाणी के पति रोहिताश पर गांव भौड़की में हमला किया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहिताश जब घर लौट रहा था तो दलीप गढ़वाल, सुनील नीतड, अंकित पुत्र शीशराम नीतड व अन्य 8-10 लोगों ने घेरकर चाकू और सरियों से हमला कर दिया।
हमले में रोहिताश के दोनों जबड़े और दाहिना पैर टूट गया। हमलावरों ने उसकी जेब से 40,000 रुपये और एक एटीएम कार्ड भी छीन लिया। घायल को पहले गुढ़ा अस्पताल, फिर झुंझुनूं और बाद में गंभीर हालत के चलते जयपुर SMS अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता देखते हुए थाना अधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने जांच के बाद 19 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र शीशराम निवासी नीतडों की ढाणी भौड़की को गिरफ्तार कर लिया।