Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का आरोप

मामला दर्ज

सरदारशहर, कस्बे के वार्ड 7 की एक युवती एक युवक के खिलाफ थाने में शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया आज से करीब 3 साल पहले संजय कॉलेज जाते समय मेरा पीछा करने लगा एवं बार-बार दबाव बनाने लगा कि मेरे से संबंध बनाले। मैंने उससे कहा कि तुम मेरी जिंदगी को खत्म करके चला जाएगा तो उसने मुझे आश्वासन दिया कि मैं तुम्हारे साथ शादी करूंगा। मेरे को शादी का झांसा देकर आज से दो साल पहले से मेरे साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जिसका मेरे परिवार व संजय के परिवार को इस बात का पता था। मुझे संजय शहर के होटलों में ले जाकर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाता था। संजय मुझे अपने घर ले जाता था। संजय अब दूसरी जगह 8 नवंबर को अपनी शादी कर रहा है। संजय ने मुझे शादी का झांसा देकर करीब 2 साल तक मेरा देह शोषण किया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।