Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

शहर में चोरों का तांडव थमने का नहीं ले रहा है नाम

दिन दहाड़े चोरी

सुजानगढ़, शहर में चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार नया बास स्थित एक सूने मकान में दिन दहाड़े चोरी हो जाने से मोहल्लेवासी सकते में हैं। जानकारी के अनुसार शिवशक्ति मंदिर के सामने मिनाक्षी देवी घोड़ेला अपनी पुत्री के साथ रहती हैं। मिनाक्षी देवी की पुत्री तोयधि रोज की तरह जसवंतगढ़ स्थित स्कूल में पढ़ाने के लिए चली गई। दोपहर करीब 12 बजे मीनाक्षीदेवी खुद पार्लर में सर्विस करने के लिए गांधी चौक स्थित कार्यस्थल चली गई। शाम साढ़े चार बजे तोयधि अपने स्कूल का नाम निपटाकर वापस घर आई तो घर के ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा मिला। तोयधि ने मां को सूचना दी तो मिनाक्षी देवी घर पहुंची। सूचना पर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। मीनाक्षीदेवी ने बताया कि इस चोरी में उनके घर से 30 हजार रूपये नकद, 1 लैपटॉप, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, सोना निर्मित एक जोड़ी कानों की, 5-7 चांदी के सिक्के चोरी हो गये। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।