Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

शहर में आईपीएल पर करोडों का पकड़ा सट्टा

चूरू कोतवाली पुलिस ने

आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा बाजार कितना गरम है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चूरू कोतवाली पुलिस ने शहर में आईपीएल पर करोडों का सट्टा पकड़ा है। कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर एक भवन की तीसरी मंजिल पर यह काला कारोबार चल रहा था। कोतवाली थानाधिकारी सहित आठ सदस्यीय टीम ने दबिश देकर कार्यवही करते हुए सटटे के कारोबार से जुड़े गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सट्टे के काम में आने वाले उपकरणों में 40 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 एलईडी, कम्युनिकेशन डिवाइस, एक करोड 32 लाख का हिसाब किताब सहित नगदी भी जब्त की गई है। सट्टेबाजी के इस स्कैंडल का खुलासा करते हुए पुलिस ने सटोरियों के अन्तर्राज्यीय कनेक्शन का भी खुलासा किया है। गिरफ्त में आये बुकी चूरू और फतेहपुर शेखावाटी के निवासी है, जिनके द्वारा इलाके में दर्जनों सटोरियों को लाइन देकर सट्टा करवाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्यवाही में इस गिरोह का मुख्या कमल कुमार जालान, विकास शर्मा, अरविन्द जाट, पवन कुमार स्वामी, जुगल सिंह राजपूत, मनोज कुमार शर्मा और संजय को गिरफ्तार किया गया है।