Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शाहपुरा में फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर की पत्नी की हत्या

जिले में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला लोसल थाना इलाके के गांव शाहपुरा का है। लोसल थानाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश का रहने वाला शंकर नायक शाहपुरा में मजदूरी करता है। वह यहां पर किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी रेखा (20) के साथ रहता है। रेखा इन दिनों शाहपुरा से अपने घर जाना चाहती थी। उसने पति शंकर को इस संबंध में कहा तो उसने मना कर दिया। शंकर ने कहा कि घर बाद में चलेंगे। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। शनिवार सुबह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि रेखा ने शंकर के थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद आग बबूला हुआ शंकर फावड़ा लेकर आया और रेखा पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। फावड़े के वार से रेखा के गले पर ठोठी के पास गहरा घाव हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।