Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

शराब के ठेके को रात को 8 बजे के बाद बंद करवाने की मांग

भारतीय सामाजिक विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी के नेतृत्व में एसडीएम मूलचंद को एक ज्ञापन देकर सब्जी मंडी में स्थित शराब के ठेके को रात को 8 बजे के बाद बंद करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि सब्जी मंडी में शराब के ठेके में रात 8 बजे के बाद लगातार हो रही अवैध शराब की बिक्री से वहां शराबीयों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब के नशे में धूत बेवड़े लोग वहां से आने जाने वाली बहन बेटियों को देख कर अपशब्द बोलते हैं। जिससे सब्जी मंडी के आसपास से निकलना मुश्किल हो गया है तथा आसपास रहने वालों की निन्द हराम हो रही है। संस्था के महासचिव पंकज सोनी ने जब इसका विरोध किया तो कुछ असामाजिक तत्वों ने इनके साथ मारपीट पर उतारू हो गये। समय रहते प्रशासन इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो संस्था आंदोलन करने को मजबूर होगी।