Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब के ठेकों पर छापे मारी से मचा ठेकेदारों में हडकंप

चूरू आबकारी सर्किल

सरदारशहर,चूरू आबकारी सर्किल ऑफिसर ने मयदल बल के बुधवार रात्रि को कस्बे के समस्त शराब ठेकों पर छापे मारी की जिससे सभी ठेकेदारों में हडकंप मच गया। लोगों की शिकायत थी कि शराब ठेकेदारों द्वारा अपनी मनमर्जी की रेट लेना और देर रात्रि तक ठेके खुले रखना आम बात है। टीम में आबकारी विभाग के सीआई रणवीर पचौरी सहित अन्य कई अधिकारी और स्थानी पुलिस दल भी था। अधिकारियों ने ठेको पर कई अनियमितताऐं पायी वहीं किसी भी ठेके पर बोर्ड लगे नही मिले जिन पर शराब की प्रीन्ट रेट लिखी हो तथा कुछ पर ठेकेदार स्वयं नहीं मिले। टीम के जाने के तुरन्त बाद ठेकेदारों ने ठेके के आगे सटर बन्द कर पिछे के गेट खोलकर सरेआम शराब बिक्री शुरू कर दी। जबकि नियमानुसार प्रात: 10 से सायं 8 बजे तक ही ठेके खुले रखे जा सकते हैं। मनमर्जी की रेट वसूल कर खुल्लेआम लूट मचाई जा रही है। ठेकेदारों द्वारा सरकार के सभी कानून कायदों को दरकिनार कर अपने स्वयं के नियम बनाकर ठेके चलाये जा रहे हैं जिस पर आबकारी टीम ने कुछ ठेको के खिलाफ आबकारी थाने में मामले भी दर्ज किये गयें हैं। ठेकेदारों द्वारा कस्बे के अनेक होटलों पर खुल्लेआम शराब सप्लाई कर अवैध रूप से बार चल रहे हैं।