Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब से भरा ट्रक पकड़ा

रतनगढ रोड़ पर खुड़ी के पास

सालासर, उप महानिरीक्षक बीकानेर जोस मोहन व एसपी चूरू तेजस्वनी गौतम के आदेशाुनसार चलाये जा रहे मादक पदार्थो के विरूद अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ सीताराम माहिच के निर्देशन मे थानाधिकारी सालासर महेन्द्र कुमार सैन व टीम ने मुखबीर की सूचना पर गुरुवार देर शाम शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए रतनगढ रोड़ पर खुड़ी के पास ट्रक मे 695 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। ट्रक मे 400 कार्टून 555 एक्स एक्स एक्स रम के, 10 कार्टून 555 गोल्ड विस्की, 40 कार्टून रॉयल स्टेग, 20 कार्टून बलेन्डर प्राईड, 45 कार्टून रॉयल चलेंज, 60 कार्टून एमसी डॉवल्लस नम्बर 1, 50 कार्टून एमसी डॉवल्लस नम्बर 1, 30 कार्टून एमसी डॉवल्लस नम्बर 1 एक्स एक्स एक्स रम, 20 कार्टून एमसी डॉवल्लस नम्बर 1 एक्स एक्स एक्स रम, 20 कार्टून इम्परियल ब्लू के अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ व हरियाण निर्मित हैं। वही ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बरामद अंग्रेजी शराब की बाजार की कीमत 27 लाख रूपये है।