Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शराब ठेके पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

12 बोर की राइफल बरामद

फतेहपुर शेखावाटी (बाबूलाल सैनी) फतेहपुर पिछले सोमवार को ग्राम गोडि़या बड़ा के शराब ठेके पर शराब ठेकेदार पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर वारदात में काम में लिया गया हथियार बरामद किया। सदर थाना प्रभारी आलोक पूनियां ने बताया कि आरोपी गोडि़या बड़ा निवासी बाबूलाल पुत्र विजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया और उससे 12 बोर की राइफल बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं।