Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सोशल मीडिया पर किया शेयर कहा- मरने जा रहा हूं, बॉडी का पोस्टमार्टम मत करवाना

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू शहर की तारानगर रोड पर स्थित वन विभाग की जमीन में रविवार सुबह एक युवक ने सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाकर दोस्तों और परिजनों को शेयर किया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि वार्ड-56 निवासी दिनेश कुमार चांदोलिया (26) ने सुसाइड किया है। वह मोचीवाड़ा में हेयर सैलून की दुकान करता था। रविवार सुबह तारानगर रोड पर वन विभाग की जमीन पर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले बनाए वीडियो में सबको हैलो बोलते हुए कहा कि इस समय बहुत ही ठंडी हवा की लहर चल रही है। मैं इस वक्त शहर के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंच गया हूं। ओस की बूंदे भी लगातार गिर रही है।युवक ने कहा कि वो मरने के लिए जा रहा है, अब वो जीना नहीं चाहता है। उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए। अब आखिर बार उसे सब लोग देख ले, अब वो मरने के लिए जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया