Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शातीर अपराधी मुश्ताक को किया गिरफ्तार

सीकर, वांछित आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के दिये गये निर्देशों की पालना में सघन प्रयास कर शातीर अपराधी मुश्ताक उर्फ मुस्तबा पुत्र हनीफ उर्फ हरीफ खान निवासी खैरवा जांगिर थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश को डूंगरपुर जेल से प्रोडेक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार किया। गहन पुछताछ की तो दिनांक 19.12.2017 को दोपल होटल लक्ष्मणगढ़ के सामने खड़ी बस में से पार्सल चोरी कर पार्सल में रखी किमती ज्वैलरी (करीबन 1.5 करोड़) को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया है। वारदात में अपने साथ अन्य साथी अयुब खान उर्फ मठुआ पुत्र निजाम खान, रफीक खान पुत्र मोमिन खान, मोसिन खान पुत्र सलाउद्वीन खान समस्त मुल्तानी मुसलमान निवासीगण खैरवा जांगिर थाना मनावर जिला धार मध्यप्रदेश का शामील होना स्वीकार किया है। शातीर अपराधी मुश्ताक उर्फ मुस्तबा ने थानाधिकारी द्वारा की पुछताछ के दौरान करीबन 30 वारदात किया जाना कबूल किया है। उपरोक्त समस्त वारदाते होटल/ढ़ाबो पर खड़ी बसो से पार्सल/बैग चोरी अन्य साथियो के साथ मिलकर करना स्वीकार किया है । अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।