Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शेखावटी कालेज के छात्र पर फायरिग करने वाला अव्वल दर्जे का बदमाश गिरफ्तार

मुख्य अभियुक्त सोनू मीणा अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफतार

लोकसभा चुनाव 2019 के मददेनजर चल रहे अवैध फायर आर्म्स बरामदगी अभियान व सक्रिय व वांछित अपराधियो की गिरफतारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशानुसार तथा एएसपी देवेन्द्र शर्मा व सीओ वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन में इमरोज ग्यारसीलाल एचसी न 168 मय जाप्ता द्वारा मुखवीर सूचना पर बलारां बीड बावडी के पास सोनू पुत्र बनवारी लाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी भगासर थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया। सोनू पुत्र बनवारी लाल जाति मीण उम्र 23 साल निवासी भगासर थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर। अभियुक्त से एक देशी कटटा 315 बोर का पुराना हथियार बरामद किया गया। गिरफतारशुदा सोनू मीणा के द्वारा पूर्व मे उधोगनगर थाना क्षेत्र मे अपने साथी नितिन उर्फ निटटू उर्फ नित शेखावत व एक अन्य के साथ शेखावटी कालेज में अध्ययनरत छात्र अजय उर्फ अज्जु के उपर पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से फायर किया था । इसके अलावा सोनू मीणा के खिलाफ थाना लोसल पर भी गिरफतारी वारण्ट पेण्डिग चल रहे है । सोनू मीणा अव्वल दर्जे का बदमाश है जिसका आपराधिक रिकॉर्र्ड सम्बन्धित थाना फतेहपुर सदर से प्राप्त किया जा रहा है ं। यह कार्यवाही टीम सदस्य मय थानाधिकारी के सुपर विजन मे ग्यारसीलाल एचसी न.688 कानि सुरेन्द्र नं. 1415 कानि भालेन्द सिंह न 530 के द्वारा अभियुक्त को गिरफतार किया गया है। अभियुक्त सोनू द्वारा पीपराली चौरोह पर छात्र अज्जू पर फायरिंग करने के बाद नागौर लोसल क्षेत्र मे फरारी काटना बता रहा है जिससे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।