Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर में लूट का प्रयास, भीड़ ने की धुनाई

ज्वेलर मानसिंह सोनी से

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] कस्बे के एक ज्वेलर्स से सोमवार को रात करीब सात बजे बाईक सवार दो लुटेरों ने रिवाल्वर कि नोक पर लूट की वारदात की कोशिश की। चौपड़ बाजार में स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे व्यापारी मानसिंह सोनी को बदमाशों ने अपनी बाइक आडी लगाकर रोका तथा नकदी व आभूषणों से भरा बैग छीनने लगे। व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने पिस्तौल की बट से सिर पर हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया।व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश बाईक छोड़ सुरानी बाजार स्थित ठाकुर जी के मंदिर में जा छिपे जहां आक्रोशित भीड़ ने मंदिर को घेर कर बदमाशों की पकड़ उनकी धुनाई कर दी। मौके पर श्रीमाधोपुर पुलिस भी पहुंच गई । एडिशनल एसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी राकेश जाट निवासी जयरामपुरा तथा विशाल गुर्जर निवासी नयागांव नांगल चौधरी हरियाणा है जिनमें राकेश पांच हजार का इनामी बदमाश है ।